1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महबूबा के निशाने पर कोविंद, बोलीं-संविधान को अनेक बार कुचलते हुए , इन्होंने भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को किया पूरा

महबूबा के निशाने पर कोविंद, बोलीं-संविधान को अनेक बार कुचलते हुए , इन्होंने भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को किया पूरा

देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर लिया है। इसी के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) पर बड़ा हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं। जहां भारतीय संविधान (Indian Constitution) को अनेक बार कुचला गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर लिया है। इसी के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) पर बड़ा हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं। जहां भारतीय संविधान (Indian Constitution) को अनेक बार कुचला गया है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)  ने ट्वीट कर कहा, चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं। इस अभियान को ‘हर घर तिरंगा’ नाम दिया गया है। भारत सरकार का कहना है कि इस मौके पर 20 करोड़ लोग घरों पर तिरंगा फहराएंगे। इस पर महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई थी।

उन्होंने कहा कि हम 15 अगस्त मनाते हैं, 26 जनवरी मनाते हैं क्योंकि हम आजाद हुए थे, एक देश बने। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर, हम मुस्लिम राज्य होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ नहीं गए। हमने सेक्युलरिज्म के लिए भारत का झंडा कबूल किया, लेकिन आज ये लोग घर में घुस घुस कर झंड़ा लगा रहे हैं, जबकि ये लोग भगवा झंडे को मानने वाले लोग हैं। ये लोग तिरंगे की इज्जत न करने वाले लोग हमारे घरों में घुस घुसकर झंडे लगा रहे हैं।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...