HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Navami 2023 : चित्रकूट की जनता राम नवमी के दिन हर घर में जलाएं 11 दीप, DM ने लोगों से की अपील

Ram Navami 2023 : चित्रकूट की जनता राम नवमी के दिन हर घर में जलाएं 11 दीप, DM ने लोगों से की अपील

भगवान राम (Lord Rama) की तपोस्थली चित्रकूट में आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद (IAS officer Abhishek Anand) की मुहिम रंग लाने जा रही है।  चित्रकूट (Chitrakoot) में रामनवमी (Ram Navami) के दिन आईएएस अफसर ने हर घर से 11 दीप जलाने की अपील की है।  साथ ही लोगों से निवेदन भी किया है यह दिन चित्रकूट (Chitrakoot)  के लिए बेहद खास है।  इसलिए सभी को अपने घर से 11 दीप अवश्य जलाना चाहिए। इससे प्रभु राम की यादें हर घर में पहुंचेंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चित्रकूट।  भगवान राम (Lord Rama) की तपोस्थली चित्रकूट में आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद (IAS officer Abhishek Anand) की मुहिम रंग लाने जा रही है।  चित्रकूट (Chitrakoot) में रामनवमी (Ram Navami) के दिन आईएएस अफसर ने हर घर से 11 दीप जलाने की अपील की है।  साथ ही लोगों से निवेदन भी किया है यह दिन चित्रकूट (Chitrakoot)  के लिए बेहद खास है।  इसलिए सभी को अपने घर से 11 दीप अवश्य जलाना चाहिए। इससे प्रभु राम की यादें हर घर में पहुंचेंगी।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

आईएएस अफसर की मुहिम में चित्रकूट (Chitrakoot)  के लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।  चित्रकूट (Chitrakoot)  के मठ मंदिरों में भी तैयारियां 30 मार्च रामनवमी (Ram Navami)  के लिए चल रही है।  वहीं यूपी और मध्य प्रदेश प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है।  यूपी आईएएस अफसर ने चित्रकूट में 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami)  के दिन हर घर से 11 दीप जलाने की अपील किया है।  जिससे आने वाले समय में चित्रकूट (Chitrakoot)  की एक अलग पहचान बन सके।

चित्रकूट में 30 मार्च को क्या खास है ?

भगवान राम (Lord Rama)  की तपोस्थली चित्रकूट 30 मार्च बेहद खास है।  चित्रकूट में रामनवमी (Ram Navami)  मनाने की तैयारियां कर ली गई है।  चित्रकूट के यूपी और एमपी मिलाकर के 11 लाख दीप उत्सव जलाए जाएंगे।  जो कि चित्रकूट के लिए पहली बार खास तरीके से रामनवमी (Ram Navami)  मनाई जा रही है।  चित्रकूट के साधु संत पूरी तरीके से प्रभु राम (Lord Rama)  को तैयारियों के लिए जुटे हुए हैं तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट राम नवमी (Ram Navami)  के दिन मंदाकिनी के तट पहुंचते हैं। जिसका खासा इंतजाम पुलिस प्रशासन ने भी कर लिया है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...