राजस्थान की राजधानी जयपुर में बालाजी गौशाला संस्थान (Balaji Gaushala Sansthan), सालासर (Salasar) के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidydhar Nagar Stadium) में श्रीराम कथा चल रही है। इस श्रीराम कथा का वाचन भारत के प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य (India's famous saint Guru Rambhadracharya) कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में बालाजी गौशाला संस्थान (Balaji Gaushala Sansthan), सालासर (Salasar) के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidydhar Nagar Stadium) में श्रीराम कथा चल रही है। इस श्रीराम कथा का वाचन भारत के प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य (India’s famous saint Guru Rambhadracharya) कर रहे हैं। श्रीराम कथा में भाग लेने और गुरु रामभद्राचार्य (Guru Rambhadracharya) का आशीर्वाद प्राप्त करने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) भी पहुंचे थे। इस दौरान रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल के सामने बड़ा खुलासा किया है।
रामभद्राचार्य ने दावा किया है कि उनके कहने पर ही राजस्थान (Rajasthan) में ब्राह्मण मुख्यमंत्री (Brahmin Chief Minister) बनाया गया है। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) गुरुवार को रामकथा में रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे थे। रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) से कहा कि मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में भी आया था। जब इस बात की चर्चा चल रही थी कि राजस्थान की बागडोर किसे दी जाए? तो मैंने ऊपर वालों को संकेत दिया था कि इस बार राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को दी जाए। लोगों ने कहा कि वसुंधरा नाराज होंगी। फिर मैंने उनसे कहा कि उनके ही मुख से कहलवा देते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में साल 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल किया था। इसके बाद काफी दिनों तक अटकलों के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया। इसके बाद उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को राजस्थान के नए सीएम के रूप में शपथ ली। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ में दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ली थी।