1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोलकाता में रेप एंड मर्डर केस: कोर्ट का आया बड़ा फैसला, मुख्य आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता में रेप एंड मर्डर केस: कोर्ट का आया बड़ा फैसला, मुख्य आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी संजय ने कहा, 'मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी संजय ने कहा, ‘मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

बता दें कि, कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय पर पिछले साल 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी। इसके 57 दिन बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने फैसला सुनाया है। मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले ही डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार रूम से बरामद किया गया था। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...