बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन एवं रश्मिका मंदाना फिल्म गुड बाय में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर बहुत बज है। हाल ही में दोनों ने मूवी की शूटिंग आरम्भ की है। दोनों को जोड़ी को लेकर प्रशंसक असमंजस में है कि फिल्म में दोनों किस रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में दोनों बतौर रोमांटिक कपल नहीं बल्कि पापा-बेटी की भूमिका में दिखाई देंगे।
नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन एवं रश्मिका मंदाना फिल्म गुड बाय में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर बहुत बज है। हाल ही में दोनों ने मूवी की शूटिंग आरम्भ की है। दोनों को जोड़ी को लेकर प्रशंसक असमंजस में है कि फिल्म में दोनों किस रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में दोनों बतौर रोमांटिक कपल नहीं बल्कि पापा-बेटी की भूमिका में दिखाई देंगे।
हालांकि फिल्म की कहानी केवल इन दोनों पर निर्भर है या कुछ और इसके बारे में कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है और ना ही इस बारे में कुछ पता है कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी। दरअसल, कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए पता नहीं कब तक शूटिंग चलेगी और ना ही ये पता कि फिल्म थिएटर में रिलीज होगी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है
वही सोमवार को रश्मिका का जन्मदिन था तथा फिल्म के सेट पर ही अभिनेत्री का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। इस के चलते अमिताभ भी उनके साथ थे। रश्मिका ने सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस के चलते अमिताभ मास्क पहने दिखाई दिए। तस्वीरें साझा करते हुए रश्मिका ने प्रशंसकों को एक खास मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को क्लिक करने के लिए ही उन्होंने मास्क हटाया था। आप सभी मास्क अवश्य पहनें। बता दे कि अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना की ये पहली फिल्म है। इस मूवी का डायरेक्शन विकास बहल करेंगे तथा फिल्म को प्रड्यूस एकता कपूर कर रही हैं।