ष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड की ओर से जूनियर फायरमैन और ऑपरेटर केमिकल, ट्रेनी के पदों पर भर्तियां निकली गई हैं। इन पदों के लिए आज यानि 14 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com के जरिए 28 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
RCFL Recruitment 2022: राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड की ओर से जूनियर फायरमैन और ऑपरेटर केमिकल, ट्रेनी के पदों पर भर्तियां निकली गई हैं। इन पदों के लिए आज यानि 14 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com के जरिए 28 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 137
ऑपरेटर केमिकल, ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (केमिस्ट्री) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जूनियर फायरमैन पद के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास के साथ एक साल अनुभव का फायरमैन सर्टिफिकेट जरूरी है।
उम्मीदवारों की उम्र 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।