1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather : लखनऊ में पारा दोपहर 1 बजे 42 डिग्री पहुंचा , 24 साल बाद मई माह की सबसे उमस और गर्मी भरी रात गुजरी

Lucknow Weather : लखनऊ में पारा दोपहर 1 बजे 42 डिग्री पहुंचा , 24 साल बाद मई माह की सबसे उमस और गर्मी भरी रात गुजरी

Lucknow Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी का कहर जारी है। चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल नजर आ रहे है। दिन की बात कौन करे रात में भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिल रही है। सोमवार को दोपहर एक बजे का तापमान 42 डिग्री राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी का कहर जारी है। चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल नजर आ रहे है। दिन की बात कौन करे रात में भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिल रही है। सोमवार को दोपहर एक बजे का तापमान 42 डिग्री राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। आईएमडी लखनऊ (India Meteorological Department Lucknow) के मुताबिक दिन के करीब 11:30 बजे ही तापमान 41 डिग्री का पर पहुंच गया। 41. 3 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्मी का आलम यह है कि लोग अपने घर से बहुत कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसके बाद 1:00 बजे तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। अगले दो-तीन घंटों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। रात के समय भी माह का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया जो की 32 डिग्री सेल्सियस रहा।

पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना

रात के समय भी माह का सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

यूपी में गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। लोगों का हाल दोपहर की गर्मी से भी अधिक रात की गर्मी से बेहाल है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 24 साल बाद मई माह की सबसे उमस और गर्मी भरी रात गुजरी है। बीते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से रविवार से ही तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा चुका है। इससे रात की गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। दिन में तापमान बढ़ेगा लेकिन रात में तापमान गिर सकता है।

भीड़ वाले इलाकों में प्याऊ के निर्देश

प्रदेश भर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, खीरी और हरदोई के जिलाधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मौसम विभाग की ओर से दिन में हीट वेव और रात में गर्मी की चेतावनी के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने तालाब पोखरों को भरवाने को कहा है। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में उन्होंने प्याऊ की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है।

पढ़ें :- पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बने हंड्रेड टीम लंदन स्पिरिट के मेंटर और बैटिंग कोच

बिजली कटौती से लोग परेशान

भीषण गर्मी के साथ ही लोग बिजली कटौती से भी परेशान हैं। शहर के राजाजीपुरम, ऐशबाग, दुबग्गा, गायत्रीपुरम व अन्य क्षेत्रों में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं। दिन की बात कौन करे रात में भी दो से तीन घंटे बिजली की कटौती हो रही है। गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...