1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में जुड़ेंगे लोग, किया गया दावा

चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में जुड़ेंगे लोग, किया गया दावा

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान की कर्म स्थली बिहार में हाजीपुर के सुल्तानपुर बस्ती में पांच जुलाई को जयंती समारोह आयोजित किया गया है। इसके बाद उनके पुत्र व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) की ओर से आशीर्वाद यात्रा को लेकर एक बड़ी तैयारी की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान की कर्म स्थली बिहार में हाजीपुर के सुल्तानपुर बस्ती में पांच जुलाई को जयंती समारोह आयोजित किया गया है। इसके बाद उनके पुत्र व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) की ओर से आशीर्वाद यात्रा को लेकर एक बड़ी तैयारी की गई है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

लोजपा (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी ने पूर्व सांसद रेणु देवी, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी और पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय की मौजूदगी में रविवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान सभी संप्रदायों एवं वर्गों के दिल में बसते थे। जयंती समारोह के साथ ही आशीर्वाद यात्रा में हर वर्ग के लोगों की स्वतः हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरदराज इलाकों से लोग हाजीपुर के सुल्तानपुर बस्ती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी लगातार लेने में जुटे हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि लोजपा संस्थापक में लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की छवि देखते हैं और लोगों का कहना भी है कि लोजपा संस्थापक अंबेडकर जी का दूसरा रूप है। लोजपा में पारस गुट और चिराग गुट में चल रही खींचतान को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हाल में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान से खर्च का ब्यौरा मांगा है तो ऐसे में समझा जा सकता है कि आयोग भी श्री पासवान को ही अध्यक्ष मान रहा है।

लोजपा चिराग गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री पासवान कल यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद पटना उच्च न्यायालय के निकट बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । इसके बाद हाजीपुर में शिरोमणि बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके तुरंत बाद वह हाजीपुर के सुल्तानपुर में लोजपा संस्थापक की जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे और इस क्रम में वह 10 जिलों का दौरा करेंगे । उन्होंने दावा किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और आशीर्वाद यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे जो अब तक के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगा।

पढ़ें :- भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज उनका बुरा हाल हो रहा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...