Redmi Note 10T भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसीफ़िकेशन् - पर्दाफाश
HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Redmi Note 10T भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसीफ़िकेशन्

Redmi Note 10T भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसीफ़िकेशन्

Redmi Note 10T स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है, जबकि कलर में आपको कई विकल्प मिलेंगे।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

Redmi Note 10T स्मार्टफोन को Redmi Note 10 सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी नोट 10टी फोन Redmi Note 10 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि यूरोप में लॉन्च हुआ था। वहीं इस फोन को भारत में Poco M3 Pro 5G के रूप में पेश किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है, जबकि कलर में आपको कई विकल्प मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Bluetooth SIG पर स्पॉट किया जा चुका है और यह कई बार ऑनलाइन लीक भी हो चुका है।

पढ़ें :- 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाली Huawei की स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 14 दिन तक चलेगी बैटरी

Redmi Note 10T price and specifications

Xiaomi Russia वेबसाइट के अनुसार, Redmi Note 10T स्मार्टफोन को खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें आपको फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस वेरिएंट की कीमत RUB 19,990 (लगभग 20,500 रुपये) है। वेबसाइट पर अन्य कॉन्फिग्रेशन मॉडल्स भी लिस्ट हैं, जैसे 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। फिलहाल इन फोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। यह फोन खरीद के लिए ब्लू, ग्रीन, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।

Redmi Note 10T specifications

Redmi Note 10T फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच अडैप्टिवसिंक डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।  यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। साथ ही फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।

पढ़ें :- UPI Rules will change: नए साल के पहले दिन बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़े नियम; जानें- कितना पड़ेगा असर

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 10टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

रेडमी नोट 10टी में फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम स्लॉट, 4जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 161.81×75.34×8.92 mm और भार 190 ग्राम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...