यूपी में कोरोना की कमजोर पड़ती लहर को देखते हुए योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि कम कर दी है। सरकार ने रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया है। अब रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से तड़के छह बजे तक है। सरकार के इस फैसले के बाद इसे अब एक घंटा घटाकर रात 11 बजे से तड़के छह बजे तक कर दिया गया है।
Uttar Pradesh Night Curfew : यूपी में कोरोना की कमजोर पड़ती लहर को देखते हुए योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि कम कर दी है। सरकार ने रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया है। अब रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से तड़के छह बजे तक है। सरकार के इस फैसले के बाद इसे अब एक घंटा घटाकर रात 11 बजे से तड़के छह बजे तक कर दिया गया है।
आज (13 फरवरी) से यूपी में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in UP) का वक्त रात 11 बजे से किया गया है। राज्य में अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था। राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi) के तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है।
बता दें कि इससे पहले यूपी में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दे दिया गया है। नौवीं से 12वीं तक स्कूल सात फरवरी से खुल चुके हैं, जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल 14 फरवरी सोमवार से खुल रहे हैं।
नोएडा में घटी पाबंदियां
बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर लगाई तमाम पबांदियां को हटा दिया था। जिम और वॉटर पार्क खोलने की अनुमति दे दी गई है। रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक करने का आदेश दिया था। नए आदेश के मुताबिक अब नोएडा में अब बंद स्थानों में शादी समारोह के दौरान 100 से अधिक अतिथियों की मौजूदगी पर लगी पाबंदी हटाई गई है। वहीं, खुले स्थानों में एक समय में मैदान की क्षमता के 50 फीसदी तक आमंत्रित अतिथियों की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
क्या है यूपी में संक्रमण का ग्राफ?
शनिवार को यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए थे. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है, जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है। वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज है।