HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Reliance 46th AGM : ईशा अंबानी ने कहा कि कैम्पा कोला को वैश्विक ब्रांड बनाने का काम शुरू

Reliance 46th AGM : ईशा अंबानी ने कहा कि कैम्पा कोला को वैश्विक ब्रांड बनाने का काम शुरू

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries Limited) की गैर-कार्यकरी निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani)  ने मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं वार्षिक आम बैठक 2023 (Reliance Industries Limited's 46th Annual General Meeting 2023) में कहा कि हमने पिछले साल की एजीएम (AGM) में अपने एफएमसीजी कारोबार (FMCG Business)  को शुरू करने की घोषणा की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries Limited) की गैर-कार्यकरी निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani)  ने मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं वार्षिक आम बैठक 2023 (Reliance Industries Limited’s 46th Annual General Meeting 2023) में कहा कि हमने पिछले साल की एजीएम (AGM) में अपने एफएमसीजी कारोबार (FMCG Business)  को शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराना था।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह

उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय ने कई ब्रांडों और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से कई श्रेणियों में प्रवेश करके एक मजबूत शुरुआत की। हमारे एफएमसीजी कारोबार (FMCG Business) का एक प्रमुख स्तंभ भारतीय ब्रांडों को आज के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए समकालीन बनाना है, जो सदियों पुराने ब्रांड के वादे को बरकरार रखता है। हमने कैंपा कोला (Campa Cola) और लोटस जैसे कई ब्रांडों का अधिग्रहण और साझेदारी की है। हमने शानदार भारतीय स्वाद के वादे के साथ कैंपा कोला लॉन्च किया है और उपभोक्ताओं ने इसे तहे दिल से अपनाया है। हम भारत में इसे और आगे बढ़ा रहे हैं और एशिया और फिर अफ्रीका से शुरू करके इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...