रिलायंस जियो ने आज 10 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की जिसमें आंध्र प्रदेश के हिन्दपुर, मदनापल्ले, प्रोद्दातूर , छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के तलचर, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर, तेलंगाना के मनचेरियल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और उत्तराखंड के रुड़की शामिल हैं।
Jio True 5G 10: रिलायंस जियो ने आज 10 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की जिसमें आंध्र प्रदेश के हिन्दपुर, मदनापल्ले, प्रोद्दातूर , छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के तलचर, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर, तेलंगाना के मनचेरियल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और उत्तराखंड के रुड़की शामिल हैं। इसी के साथ ट्रु 5 जी नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।
इन नए शहरों में Jio 5G के लॉन्च के साथ, Jio True 5G सेवाएं अब पूरे भारत के कुल 236 शहरों में उपलब्ध हैं। इन नए लॉन्च किए गए शहरों में Jio उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के Jio वेलकम ऑफर के हिस्से के रूप में 1 Gbps + स्पीड पर असीमित डेटा का अनुभव कर सकेंगे।
आज जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी की शुरुआत हुई है वह देश में टूरिज्म, व्यवसाय और शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं। इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और औद्योगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव कर लाभान्वित हो पाएंगे।