HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault-Nissan : रेनॉ-निसान भारत में 600 मिलियन डॉलर का Investment करेगी, 6 नए Model पेश करेगी

Renault-Nissan : रेनॉ-निसान भारत में 600 मिलियन डॉलर का Investment करेगी, 6 नए Model पेश करेगी

 रेनॉ-निसान गठजोड़ भारत में ईवी सहित और अधिक मॉडल बनाने के लिए अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Renault-Nissan :  रेनॉ-निसान गठजोड़ भारत में EV सहित और अधिक Model बनाने के लिए अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का Investment करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। Renault-Nissan alliance ने नए निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

पढ़ें :- KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV की 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी

नए निवेश की घोषणा करते हुए निसान मोटर कंपनी  के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अश्वनी गुप्ता ने कहा कि गठबंधन नई परियोजनाओं में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि नए निवेश से महिंद्रा वल्र्ड सिटी में Renault Nissan R&D में 2,000 नौकरियां पैदा होंगी।

गुप्ता ने यह भी कहा कि गठबंधन का भारत में manufacturing joint venture रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट यहां पास है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित छह नए मॉडल पेश करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...