HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Republic Day 2025 Lucknow: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज; CM योगी भी रहे मौजूद

Republic Day 2025 Lucknow: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज; CM योगी भी रहे मौजूद

Republic Day 2025 Lucknow: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने लखनऊ विधानसभा मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Republic Day 2025 Lucknow: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने लखनऊ विधानसभा मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित अन्य की लोकायुक्त में हुई शिकायत,अमिताभ ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का लगाया गंभीर आरोप

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोह में सीएम योगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, “मैं प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हृदय से बधाई देता हूं। आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए। एक संप्रभुता संपन्न, लोकतांत्रिक गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था।”

सीएम ने कहा, “भारत का संविधान… भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय देने के लिए, समतामूलक समाज की स्थापना के लिए, आपस में बंधुता के सूत्र में जोड़ने का हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है।” उन्होंने कहा, “हम सभी के सामने एक लक्ष्य है… विकसित भारत का निर्माण करना… संविधान का अनुसरण करके ही हम विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...