महंगाई की मार से परेशान आम आदमी को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। खुदरा महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंची है। लिहाजा, आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मई के महीने में खुदरा महंगाई दर 4.25% हो गई जो अप्रैल में 4.70% थी। इस दौरान ग्रामीण महंगाई भी 4.68% से घटकर 4.17% हो गई है।
Retail Inflation: महंगाई की मार से परेशान आम आदमी को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। खुदरा महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंची है। लिहाजा, आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मई के महीने में खुदरा महंगाई दर 4.25% हो गई जो अप्रैल में 4.70% थी। इस दौरान ग्रामीण महंगाई भी 4.68% से घटकर 4.17% हो गई है।
वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर अप्रैल महीने के 4.85 फीसदी से घटकर 4.27 फीसदी हो गई है। ये आंकड़े सरकारी की तरफ से जारी किए गए हैं। इसमें सरकार की ओर से खुदरा महंगाई के ये आंकड़े 1114 शहरी और 1181 ग्रामीण बाजारों से जुटाए गए डेटा के आधार पर जारी किए गए हैं। इसके तहत देश के 98.56% गांवों को जबकि 97.04% शहरी बाजारों को कवर किया गया है।
खाद्य पदार्थों और ईंधन में मिली रहात
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मई महीने में खाद्य और ईंधन वस्तुओं की कीमतों में नरमी आने से CPI आधारित महंगाई दर में कमी आई है। यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आई है और लगातार तीसरा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6% से नीचे यानी आरबीआई के कंफर्ट जोन में है।