नई दिल्ली: दिल्ली से सटे बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन जारी है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों खिलाफ किसान दिल्ली से सटे बॉर्डर्स पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और कुछ पुरुष डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे अभी तक 48 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में पहले महिला डांस करती हुई नजर आ रही है तो वहीं बाद में पुरुष भी डांस करना शुरू कर देते हैं।
EKTA ZINDABAD;) Must Watch
Young, old, bibi, baba, Haryanvi, Panjabi, Hindu, Sikh all with the same energy. They may try to divide us but we stand together.#आंदोलनजीवी_हूँ_जुमलाजीवी_नहीं pic.twitter.com/b2ayVhqOoq
— Vishal Lochab Farmer (@VishalLochab6) February 9, 2021
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
किसान आंदोलन के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में महिला के डांस को लेकर नारी शक्ति जिंदाबाद के खूब नारे भी लगाए जाते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, “डांस ऑफ डेमोक्रेसी…” वीडियो में महिला के बाद यहां पुरुष भी साथ मिलकर खूब डांस करते हैं।वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा पहले शेयर किया गया था, जिसे बाद में ऋचा चड्ढा ने भी रिट्वीट किया।