1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Rishabh Pant: इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं…जानिए क्यों भड़के ऋषभ पंत

Rishabh Pant: इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं…जानिए क्यों भड़के ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर को लेकर भड़क गए। उन्होंने इसको लेकर रिप्लाई ​देते हुए कहा कि, इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं। थोड़ी समझदारी दिखाओ। बिना किसी वजह के इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाओ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर को लेकर भड़क गए। उन्होंने इसको लेकर रिप्लाई ​देते हुए कहा कि, इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं। थोड़ी समझदारी दिखाओ। बिना किसी वजह के इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाओ।

पढ़ें :- ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल रहे विकेटकीपिंग, इस वजह उपकप्तान दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे

दरअसल, सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि ऋषभ पंत आईपीएल में आरसीबी टीम का कप्तान बनना चाहते हैं। इसको लेकर पंत ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने मैनेजर के माध्यम से आरसीबी से संपर्क किया था क्योंकि उन्हें वहां कप्तानी की जगह खाली होने की उम्मीद थी, लेकिन आरसीबी प्रबंधन ने उन्हें मना कर दिया। सोशल मीडिया पर इस खबर को पढ़कर ऋषभ पंत का पारा बढ़ गया और उन्होंने झूठी खबर फैलाने वाले की फटकार लगाते हुए इसे बेबुनियाद बताया।

इसको लेकर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, फेक न्यूज। आप लोग सोशल मीडिया पर इस तरह की फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं? थोड़ी समझदारी दिखाओ। बिना किसी वजह के इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाओ। ऐसा पहली बार नहीं है और ना ही आखिरी बार होगा। लेकिन कुछ भी लिखने से पहले अपने कथित सोर्स की जांच कर लो। हर दिन बद से बदतर होता जा रहा है। ये केवल उन लोगों के लिए है जो गलत खबरें फैला रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है? कपिल के सवाल पर कोच गंभीर ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गयी बंद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...