1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Riteish Deshmukh Genelia Marriage Anniversary: अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर जेनेलिया ने शेयर की पति संग रील, देखें वीडियो

Riteish Deshmukh Genelia Marriage Anniversary: अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर जेनेलिया ने शेयर की पति संग रील, देखें वीडियो

एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख आज शनिवार (3 फरवरी) को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। दोनों साथ में अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करते हैं। आज अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर भी जेनेलिया ने रितेश के साथ एक खास रील शेयर की है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Riteish Deshmukh Genelia Marriage Anniversary: एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख आज शनिवार (3 फरवरी) को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। दोनों साथ में अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करते हैं। आज अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर भी जेनेलिया ने रितेश के साथ एक खास रील शेयर की है। इसके साथ ही जेनेलिया ने कैप्शन में एक खास नोट भी अपलोड किया है।

पढ़ें :- Janata Darshan : सीएम योगी बोले- अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं,भूमाफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन

जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरी प्यारे नवरा, यह रील बिल्कुल हम जैसी है, मैं-लगातार तुमसे कुछ चाह रही हूं, तुम-बिल्कुल इसके विपरीत कर रहे हो, मैं-पूरी तरह से परेशान हूं, तुम-हो गई है। पता नहीं क्या गलत हुआ, ही ही ही। लेकिन मुझे लगता है कि यह प्यार है-हमेशा एक साथ रहना, हमेशा कुछ खास बनाना, कभी हार न मानना और हमेशा एक-दूसरे के साथ बने रहना, आई लव यू रितेश देशमुख, हैप्पी एनिवर्सरी लव।

https://www.instagram.com/reel/C23718govV8/?igsh=MXRrZDV0Nzl3NzBzNw==

जेनेलिया कई बार इस बात का खुलासा कर चुकीं हैं कि उन्होंने शादी से पहले 10 साल तक रितेश को डेट किया था और इस बात की खबर किसी को नहीं लगी। शादी 2012 में हुई थी। दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं। बता दें कि जेनेलिया और रितेश दोनों ने एक मराठी फिल्म ‘वेड’ में साथ काम किया है। डायरेक्टर के तौर पर यह रितेश की पहली फिल्म थी। दोनों ने बॉलीवुड में साल 2003 की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के साथ डेब्यू किया था।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...