HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Rohit Sharma Birthday: शुरूआती दिनों में आठवें नंबर पर खेलने आते थे रोहित शर्मा, जानिए वजह

Rohit Sharma Birthday: शुरूआती दिनों में आठवें नंबर पर खेलने आते थे रोहित शर्मा, जानिए वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें खूब बधाईंयां दी जा रही हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 साल के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिन्हे अब तोड़ना बेहद ही मुश्किल है। बता दें कि, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें खूब बधाईंयां दी जा रही हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 साल के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिन्हे अब तोड़ना बेहद ही मुश्किल है। बता दें कि, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था। 2013 में जैसे ही एमएस धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाज बनाया, उनके करियर का ग्राफ ऐसा बढ़ा कि वह वर्तमान में टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक बनाया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 209, 264 और 208 रन की पारियां खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

ऑफ स्पिनर के रूप में की थी करियर की शुरूआत
बता दें कि, रोहित शर्मा ने एक ऑफ स्पिनर के रूप में क्रिकेट की शुरूआत की थी। इसके साथ ही वे आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। तब रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने ही रोहित की बल्लेबाजी पर ध्यान दिया और उन्हें इस पर ध्यान देने को भी कहा।

45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच अभी तक खेला है
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 9283 रन, टेस्ट में 3137 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3313 रन बनाए हैं। रोहित अब तक 41 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 8 शतक, वनडे में 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक बनाए हैं। रोहित ने आईपीएल में 221 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 5764 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...