HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निचलौल में हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में स्काउट गाइड की भूमिका अहम

निचलौल में हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में स्काउट गाइड की भूमिका अहम

स्थानीय निचलौल के राजरत्नसेन के प्रांगण में हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में स्काउट गाइड की टीम पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ सेवाकार्य कर रही है।स्काउट गाइड के आईटी कोऑर्डिनेटर नीतीश गुप्ता के नेतृत्व में जिला संस्था द्वारा सेवा कार्य मे 80 स्काउट गाइड अपनी सेवादारी का कमान संभाले हुए है।जिसमे फरेंदा, ठूठीबारी,निचलौल,जहदा,के स्का

By विजय चौरसिया 
Updated Date

निचलौल:स्थानीय निचलौल के राजरत्नसेन के प्रांगण में हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में स्काउट गाइड की टीम पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ सेवाकार्य कर रही है।स्काउट गाइड के आईटी कोऑर्डिनेटर नीतीश गुप्ता के नेतृत्व में जिला संस्था द्वारा सेवा कार्य मे 80 स्काउट गाइड अपनी सेवादारी का कमान संभाले हुए है।जिसमे फरेंदा, ठूठीबारी,निचलौल,जहदा,के स्काउट गाइड अपनी भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

स्काउट गाइड के सहायक कमिश्नर शशांक गुप्त ने बताया कि ये स्काउट गाइड सभी श्रद्धालुओ को यज्ञ स्थल पर सुव्यवस्थित बैठाने, व प्रसाद वितरण,भोजनालय इत्यादि जगहों पर अपनी सेवा दे रहे है।

जिले के जिला प्रशिक्षण आयुक्त दीनदयाल शर्मा जिला संगठन कमिश्नर रामनरायन खरबार,ड्यूटी इंचार्ज,सोनू नायक,रोहन आदि हो रहे कुशलता पूर्वक सेवादारी का जायजा भी लिया।इस दौरान स्काउट गाइड के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...