बाइक की दुनिया का बादशाह रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाये हुए है। रॉयल एनफील्ड के नए वर्जन का लोग बेसब्री से इंतजार करते है।
Royal Enfield Himalayan 450 : बाइक की दुनिया का बादशाह रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाये हुए है। रॉयल एनफील्ड के नए वर्जन का लोग बेसब्री से इंतजार करते है। रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जिस इस साल के अंत के पहले लाया जाना है। अभी तक रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 का टीजर जारी किया था लेकिन अब पहली बार इसे प्रोडक्शन अवतार में देखा गया है।
इस एडवेंचर बाइक की हेडलाइट यूनिट और ईंधन टैंक को हेडलाइट से जोड़ने वाले धातु फ्रेम जैसी चीजें इसके वर्तमान पीढ़ी के मॉडल से प्रेरित हैं। लेकिन इस मोटरसाइकिल की बाकी चीजें बिल्कुल नई हैं, जिसमें ट्रेलिस फ्रेम भी शामिल है।
हिमालयन 450 का मुख्य आकर्षण इसका इंजन है। 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर बिल्कुल नई है और भविष्य में कम से कम पांच और मोटरसाइकिलों को पावर देगी। हिमालयन 450 के लिए अपेक्षित पावर आउटपुट लगभग 35-40bhp होने की उम्मीद है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके इंजन को बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए ट्यून किया जाएगा। हालांकि, यह एक अकेली बाइक नहीं होगी जिसमें यह इंजन उपयोग में लाया जाएगा। कंपनी इसका उपयोग आगामी कई बाइक्स में करने वाली है।
इस एडवेंचर बाइक में सस्पेंसन के लिए सामने यूएसडी फोर्क्स व पीछे मोनोशॉक दिया जाएगा तथा ब्रेकिंग के लिए सामने व पीछे डिस्क ब्रेक तथा एबीएस दिया जाएगा। इसमें सामने 21 इंच का पहिया तथा पीछे 17-इंच का पहिया, ऑफ-रोड टायर्स के साथ दिया जाएगा।