बीते दिनों कांंग्रेस में रहते हुए आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गंवाते थे, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू को शेयर करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा था कि संकट में कौन है पूरा देश जानता है। पीएम मोदी को सरकार चलाते हुए चार साल बीत चुके हैं,लेकिन एक भी वाद आजतक पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी अपने बीते चुनाव में हर भाषण में कहते थे कि देश में कालाधन वापस लाएंगे, जिसके बाद देश के हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे वो तो आए नहीं, किसानों को 50 फीसदी एमएसपी से ज्यादा दूंगा, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दूंगा।
नई दिल्ली। बीते दिनों कांंग्रेस में रहते हुए आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गंवाते थे, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू को शेयर करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा था कि संकट में कौन है पूरा देश जानता है। पीएम मोदी को सरकार चलाते हुए चार साल बीत चुके हैं,लेकिन एक भी वाद आजतक पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी अपने बीते चुनाव में हर भाषण में कहते थे कि देश में कालाधन वापस लाएंगे, जिसके बाद देश के हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे वो तो आए नहीं, किसानों को 50 फीसदी से ज्यादा एमएसपी दूंगा, देश के युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगारऔर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दूंगा।
कालाधन लाने भाजपा में गए हैं RPN सिंह जी pic.twitter.com/rNjduebHac
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 25, 2022
देश के बॉर्डर पर रोज जवान शहीद हो रहे हैं। अगर देखा जा तो प्रधानमंत्री देश के सामने और संकट कि जब वह देश के समाने जाएंगें तो देश को क्या जवाब देंगें? कांग्रेस बहुत खबर पार्टी है। इसलिए मुझे वोट दो। आज हम देखते हैं पूरे विश्व सबसे ज्यादा असुरक्षित देश महिलाओं के लिए है तो वह भारत है। विदेश मंत्री पर खुद ट्रोलिंग होती है उन पर बलात्कार से लेकर मर्डर की धमकियां मिलती हैं। प्रधानमंत्री विदेश मंत्री को बचाव के लिए कुछ नहीं कहते है। कैसे कहे जब ट्रोलिंग व बलात्कार की धमकी देने वाले को पीएम मोदी खुद फॉलो करते हैं। संकट में प्रधानमंत्री हैं कांग्रेस नहीं है।