‘एनिमल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल के खूंखार रोल की बेहद तारीफ हो रही है. फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के बावजूद बॉबी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हर किसी को काफी इंप्रेस किया है.
Animal: ‘एनिमल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल के खूंखार रोल की बेहद तारीफ हो रही है. फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के बावजूद बॉबी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हर किसी को काफी इंप्रेस किया है.
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने खुलासा किया कि जब उनकी मां ने ‘एनिमल’ देखी को उनका कैसा रिएक्शन था? ‘एनिमल’ में बॉबी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म में एक्टर का रोल बेहद छोटा है लेकिन बॉबी ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली हैं.
इन सबके बीच पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि उनकी मां प्रकाश कौर ने जब ‘एनिमल’ देखी को उनका कैसा रिएक्शन था. बॉबी ने बताया कि फिल्म में उनका डेथ सीन देखकर उनकी मां ने उनसे कहा था ऐसी फिल्में मत किया कर मुझसे ऐसा देखा नहीं जाता.
View this post on Instagram
पढ़ें :- एनिमल को लेकर रणबीर कपूर की आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
इस पर बॉबी ने अपनी मां को समझाया था कि वो फिल्म का सीन है और वे उनके सामने बिल्कुल ठीक खड़े हैं. बॉबी ने आगे कहा कि एनिमल में उनकी परफॉर्मेंस से उनकी मां भी बहुत खुश हैं. बॉबी ने आगे कहा कि उनकी मां ने कहा था कि मेरी सारी सहेलियां तुझसे मिलना चाहती हैं.