राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागव कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित हो गए है। इस बात की जानकारी संघ ने ट्वीट कर दी है। संघ ने ट्वीट कर कहा कि श्री भागवत में कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कोविड-19 से ग्रसित हो गए है। इस बात की जानकारी संघ ने ट्वीट कर दी है। संघ ने ट्वीट कर कहा कि श्री भागवत में कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं। जिसके बाद उन्हें एहतियाती उपाय के तौर पर व नियमित परीक्षण करने के लिए नागपुर किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 70 वर्षीय श्री भागवत ने सात मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 67,023 सक्रिय मामले बढ़कर 10,46,631 पहुंच गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,45,384 नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गये हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।