HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia Ukraine War Live : रूस ने मिसाइलों से यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे को उड़ाया

Russia Ukraine War Live : रूस ने मिसाइलों से यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे को उड़ाया

Russia Ukraine News Live : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के तरफ से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद से रूस यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ और ज्यादा हमलावर हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस (Russia) की सेना ने जानकारी दी है कि उसने यूक्रेन (Ukraine) के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia Ukraine News Live : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के तरफ से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद से रूस यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ और ज्यादा हमलावर हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस (Russia) की सेना ने जानकारी दी है कि उसने यूक्रेन (Ukraine) के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है।

पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

रूसी हमले के बीच यूक्रेन में ‘मार्शल’ लॉ का एलान कर दिया गया है। वहीं एहतियातन कीव एयरपोर्ट को खाली करवाया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक राजधानी कीव समेत कई जगह धमाके हो रहे हैं। रूसी द्वारा हमले शुरू करने के बाद यूक्रेन सरकार ने कीव एयरपोर्ट को खाली करवाना शुरू कर दिया है। रूस ने कीव-खारकीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला शुरू कर दिया है। स्थिति भयावह होती जा रही है।

यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है: रूस

संयुक्त राष्ट्र में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तरफ से घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं। हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया है हम यूक्रेन में स्थिति का विश्लेषण करेंगे।

यूक्रेन के पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में शक्तिशाली विस्फोट

पढ़ें :- Meerut Mass Killing: बेखौफ हत्यारों ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा; कमरे के अंदर बोरे में मिले शव

रूस के तरफ से जंग के एलान के बाद यूक्रेन के पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी गई है।

यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा: विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है। यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं। यह आक्रामकता का युद्ध है। दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए। अब कार्रवाई करने का समय है।

 

पढ़ें :- दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार; छोटी सी बात के लिए भेजे थ्रेट ई-मेल्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...