HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia-Ukraine War : यूक्रेन राष्ट्रपति की अमेरिका को दो टूक- देश छोड़कर नहीं भागूंगा , मुझे हथियार चाहिए

Russia-Ukraine War : यूक्रेन राष्ट्रपति की अमेरिका को दो टूक- देश छोड़कर नहीं भागूंगा , मुझे हथियार चाहिए

Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे दिन भी जारी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को साफ शब्दों ठुकराते हुए कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए। इसके साथ ही कहा कि मैं किसी भी हाल में भागूंगा नहीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे दिन भी जारी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को साफ शब्दों ठुकराते हुए कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए। इसके साथ ही कहा कि मैं किसी भी हाल में भागूंगा नहीं।

पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान

बता दें कि रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच जारी जंग के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) के देश छोड़कर भागने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वो अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं। बता दें कि ये ऑफर अमेरिका ने दिया था। दअमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये ऑफर मिला था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में इस बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको मेरी मदद करनी है तो मुझे हथियार और गोला बारूद दीजिए।

स्वीडन भी आगे आया मदद के लिए

बता दें कि रूस के हमले ने यूक्रेन की तस्वीर बदल कर रख दी है। हालात ऐसे हैं कि यूक्रेन अन्य देशों की ओर मदद की आस लिए ताक रहा है। इसी कड़ी में स्वीडन उसकी मदद के लिए आगे आया है। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीडन का धन्यवाद किया। वहीं जेलेंस्की ने एक ट्वीट में लिखा- स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। प्रभावी समर्थन के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री का आभार।

हम एक साथ पुतिन विरोधी गठबंधन का निर्माण कर रहे हैं। पहले भी कहा था, नहीं छोड़ेंगे यूक्रेन हालांकि इससे पहले जेलेंस्की ने भावुक ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि सभी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है। जेलेंस्की ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुका है। जेलेंस्की ने कहा कि वो और उनका परिवार गद्दार नहीं है और यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे।

पढ़ें :- Flood victims in Somalia :  यूएई ने सोमालिया में बाढ़ पीड़ितों को 700 टन खाद्य आपूर्ति भेजी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...