HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Russian ship damaged : यूक्रेन ने क्रीमिया में शिपयार्ड पर हमला किया, रूसी पोत क्षतिग्रस्त

Russian ship damaged : यूक्रेन ने क्रीमिया में शिपयार्ड पर हमला किया, रूसी पोत क्षतिग्रस्त

क्रीमिया के एक शिपयार्ड पर एक रूसी जहाज  उस समय क्षतिग्रस्त हो गया जब  यूक्रेन ने क्रीमिया में शिपयार्ड पर मिसाइल हमला किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russian ship damaged : क्रीमिया के एक शिपयार्ड पर एक रूसी जहाज  उस समय क्षतिग्रस्त हो गया जब  यूक्रेन ने क्रीमिया में शिपयार्ड पर मिसाइल हमला किया। खबरों के अनुसार, रूसी जहाज क्षतिग्रस्त हो गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात कहा कि यूक्रेन के बलों ने क्रीमिया प्रायद्वीप के पूर्वी शहर कर्च में जालिव शिपयार्ड पर 15 क्रूज़ मिसाइलें दागीं हैं। खबरों के अनुसार,मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली ने 13 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन अन्य शिपयार्ड पर जा गिरीं और एक पोत को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि पोत को कितना नुकसान हुआ है। यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने एक बयान में कहा कि हमले के वक्त शिपयार्ड में काले सागर में रूस के बेड़े का एक बहुत ही आधुनिक पोत था, जो कैलिबर क्रूज़ मिसाइल का वाहक है। रूस ने 2014 में अवैध रूप से क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने देश में मिला लिया था। यूक्रेन ने हाल के महीनों में क्रीमिया में नौसेना केंद्रों को निशाना बनाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...