HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नए मेहमान के लिए सैफ अली खान लेंगे पैटरनिटी लीव, जल्द बनने वाले हैं पापा

नए मेहमान के लिए सैफ अली खान लेंगे पैटरनिटी लीव, जल्द बनने वाले हैं पापा

By Manali Rastogi 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भी नजर आने वाले हैं। वहीं, सैफ अब अपने काम से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। दरअसल, करीना कपूर खान और सैफ जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में सैफ पैटरनिटी लीव लेंगे और घर आने वाले नए मेहमान के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।

पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...

आपको बता दें, सैफ अली खान चौथी बार पापा बनने वाले हैं। ऐसे में ये पहला मौका नहीं है जब वो पैटरनिटी लीव लेने वाले हों। सारा, इब्राहिम और तैमूर के समय में भी एक्टर ने पैटरनिटी लीव ली थी। सैफ पैटरनिटी लीव इसलिए लेंगे ताकि वह उस वक़्त से ही पेरेंटिंग की जिम्मेदारी को बांट सकें। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा था कि जब आपके घर में नवजात बच्चा आता है तो कौन ही काम करना चाहता है।

पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन

अपने बच्चे को अगर आप बड़ा होता हुआ नहीं देख रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं। मुझे अभिनय से प्यार है, लेकी परिवार के साथ होना सबसे खूबसूरत एहसास है। मालूम हो, हाल ही में सैफ अली खान करीना और तैमूर के साथ अपने नए आशियाने में शिफ्ट हुए हैं। यहां नए मेहमान के लिए खासतौर पर नया कमरा तैयार किया गया है। वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज तांडव में देखा गया था। अब वो जल्द ही मल्टी-स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...