Salute to Dedication of Work : डॉक्टर को यूं ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है। ऐसा ही एक नया उदाहरण बेंगलुरु से एक डॉक्टर का वायरल वीडियो को देखने को मिल रहा है जिसमें वे रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे हैं क्योंकि वह जिस कार से अस्पताल जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस गए और उन्हें सर्जरी के लिए जल्दी पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी।
Salute to Dedication of Work : डॉक्टर को यूं ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है। ऐसा ही एक नया उदाहरण बेंगलुरु से एक डॉक्टर का वायरल वीडियो को देखने को मिल रहा है जिसमें वे रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे हैं क्योंकि वह जिस कार से अस्पताल जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस गए और उन्हें सर्जरी के लिए जल्दी पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी।
बता दें कि डॉक्टर का नाम गोविंद नंदकुमार (Doctor’s Name Govind Nandkumar) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि वे जाम में फंस गए थे और लेट हो रहे थे। डॉक्टर को कनिंघम रोड (Cunningham Road) से सरजापुर (Sarjapur) के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने गूगल मैप (Google Map) चेक किया यो पाया कि जाम के चलते अस्पताल पहुंचने में 45 मिनट और लगेंगे। डॉक्टर ने बताया कि कार और ड्राइवर को छोड़कर वहां से चल दिए और दौड़ लगा दिया।
@BPACofficial @BSBommai @sarjapurblr @WFRising @blrcitytraffic sometimes better to run to work ! pic.twitter.com/6mdbLdUdi5
— Govind Nandakumar MD (@docgovind) September 10, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंच चुका था और अन्य मरीज भी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। डॉक्टर जाम के बीच अपनी कार से बाहर निकले और करीब तीन किमी दूर अस्पताल पहुंचने के लिए पैदल दौड़ लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने फोन से वीडियो भी बनाया है।
वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें दिख रहा है कि डॉक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर को कनिंघम रोड (Cunningham Road) से सरजापुर (Sarjapur) के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) पहुंचना था। बारिश और जलभराव के चलते अस्पताल से कुछ किलोमीटर आगे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगा हुआ था। इसके बाद फिर डॉक्टर ने दौड़ लगाई।