वीडियो में एक व्यक्ति अपने घर के गेट के पास खड़ा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच दो बाइक पर चार बदमाश आते हैं। बाइक सवारों में से एक व्यक्ति बाइक से उतरता है और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर देता है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला के जस्बे और साहस की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस वीडियो में एक व्यक्ति की जान झाड़ू ने बचा ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो हरियाणा भिवानी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति अपने घर के गेट के पास खड़ा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच दो बाइक पर चार बदमाश आते हैं। बाइक सवारों में से एक व्यक्ति बाइक से उतरता है और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर देता है।
इतने में व्यक्ति घर के अंदर भाग कर गेट बंद कर देता है। इतने में सामने से एक महिला हाथ में बड़ी सी झाड़ू लेकर आती है और बदमाशों की तरफ दौड़ पड़ती है। इतने में बदमाश सर पर पैर रखकर भाग खड़े होते हैं।
#ViralVideos : जज्बे को सलाम…
महिला के साहस ने एक व्यक्ति की बचा ली जान, बंदूक पर भारी पड़ गई झाड़ू #Hariyana pic.twitter.com/NffO6rzJzi— princy sahu (@princysahujst7) November 28, 2023
पढ़ें :- Viral Video: गुजरात में शिवलिंंग का अभिषेक करते समय शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत
सोशल मीडिया में इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला के साहस और हिम्मत की खूब तारीफ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दी।
जिस व्यक्ति पर फायरिंग की गई उसका नाम हरिकिशन उर्फ हरिया बताया जा रहा है। जब फायरिंग हुई तब वह घर के बाहर खड़े हुए थे। उन्हें तीन गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर महिला हाथ में झाड़ू लेकर बाहर आई और बदमाशों को खदेड़ दिया। यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।
अनाज मंडी चौकी के इंचार्ज एएसआई दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि घायल हरिया को रोहतक रेफर किया गया है। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने आठ दस राउंड फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि हरिया पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कहा कि परिजनों की शिकायत मिलने व आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।