HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव बोले- कभी कहा था ‘मां गंगा ने …’ और अब गंगाजल पर ही लगा दिए 18 फीसदी जीएसटी

अखिलेश यादव बोले- कभी कहा था ‘मां गंगा ने …’ और अब गंगाजल पर ही लगा दिए 18 फीसदी जीएसटी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स पर बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बगैर निशाना साधा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पर्चा दाखिल करने के बाद कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स पर बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बगैर निशाना साधा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पर्चा दाखिल करने के बाद कहा था कि ‘मां गंगा’ ने मुझे बुलाया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

इसी बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कभी कहा था… ‘मां गंगा ने … ‘और अब गंगाजल पर ही 18 फीसदी… ममता पर जीएसटी (GST) लगाने वाले कौन हैं ये लोग… कहां से आते हैं? अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अब क्या जीएसटी लगाने के लिए भाजपा सरकार का अगला निशाना ‘टीका-तिलक-चंदन’ और ‘गंगादर्शन’, ‘गंगा स्नान’ होगा। यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अब तो मुख्यमंत्री आवास धुलवाना भी महंगा हो जाएगा!

इस शारदीय नवरात्र पर घरों में गंगाजल छिड़कने के लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब सरकार ने 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है। 30 रुपये में मिलने वाली 250 एमएल की बोतल के लिए लोगों को अब 35 रुपये चुकाने होंगे। केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू की। इसका मकसद लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपये थी।

वर्तमान में डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है जिसकी कीमत 30 रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परिमंडल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

ऑनलाइन मंगाने पर 125 रुपये में देने होंगे

गंगाजल ऑनलाइन मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेंगी। आर्डर करने पर डाकिये घर तक पहुंचाएंगे।

अब मिलता है सिर्फ गंगोत्री का जल

योजना के तहत डाक विभाग पहले गंगोत्री और ऋषिकेश का जल उपलब्ध कराता था। पिछले तीन साल से सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगा का उद्गम स्थल होने के कारण इसे सबसे शुद्ध गंगाजल माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है। डाक विभाग गंगाजल लोगों के घर तक पहुंचा रहा है, मगर पहले इसे लेने के लिए लोगों को मीलों की दौड़ लगानी पड़ती थी।

डाक मंडल नैनीताल के प्रवर अधीक्षक कंचन सिंह चौहान ने बताया कि देहरादून परिमंडल से गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल को 18 फीसदी जीएसटी के साथ 35 रुपये में देने के आदेश मिले हैं जिसकी जानकारी सभी डाकघरों को दे दी गई है। जिसके बाद अब डाकघरों में गंगाजल बढ़े मूल्य के साथ 35 रुपये में उपलब्ध होगा।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...