HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संजय राउत ने बताया, भाजपा और शिवसेना में कौन है सबसे ज्यादा और पुराना हिन्दुत्ववादी

संजय राउत ने बताया, भाजपा और शिवसेना में कौन है सबसे ज्यादा और पुराना हिन्दुत्ववादी

कौन सबसे बड़ा हिन्दुत्ववादी पार्टी है इसको लेकर के शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच जंग छिड़ गई है। शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा को नव हिन्दुत्ववादी पार्टी बताया है। उन्होंने कहा, 'शिवसेना देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

महराष्ट्र। कौन सबसे बड़ा हिन्दुत्ववादी पार्टी है इसको लेकर के शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच जंग छिड़ गई है। शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा को नव हिन्दुत्ववादी पार्टी बताया है। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने हिंदुत्व(Hindutva) के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था। भाजपा तो नव हिंदुत्ववादी है। उन्हें इतिहास का ज्ञान ही नहीं है। शायद किसी ने उनकी इतिहास के किताब के पन्ने फाड़ दिए हैं। लेकिन समय-समय पर हम उन्हें जानकारी देते रहे हैं।’

पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'

इससे पहले संजय राउत ने सोमवार को भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि बाबरी विध्वंस के बाद शिवसेना उत्तर भारत में चुनाव लड़ती तो उसका पीएम होता। उनका कहना था कि हमने भाजपा को महाराष्ट्र में सबसे कमजोर पार्टी से लेकर टॉप पर पहुंचा दिया और उत्तर भारत उनके लिए छोड़ दिया। इसके बाद भी भाजपा महाराष्ट्र में हमें ही कमजोर करने में जुट गई। बता दें कि रविवार को शिवसेना के प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती थी। बालासाहेब ठाकरे(Bala Sahab Thakre) हिन्दुत्व के बड़े चेहरों में से एक थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...