HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. संजय सिंह ने किया सीएम योगी से बड़ा सवाल, कहा- ऑनलाइन वैक्सीन का पंजीकरण कैसे कराएंगे ग्रामीण ?

संजय सिंह ने किया सीएम योगी से बड़ा सवाल, कहा- ऑनलाइन वैक्सीन का पंजीकरण कैसे कराएंगे ग्रामीण ?

पूरे देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। महामारी के दौर में वैक्सीन एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। जहां सरकार लोगों से टीका लगवाने के लिए अपील कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी, सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार को वैक्सीन के नियमों को लेकर सवाल किया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पूरे देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। महामारी के दौर में वैक्सीन एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। जहां सरकार लोगों से टीका लगवाने के लिए अपील कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी, सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार को वैक्सीन के नियमों को लेकर सवाल किया है।

पढ़ें :- "दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी" दोबारा होगी शुरू...सीएम आतिश ने बताया कैबिनेट के फैसले

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, संजय सिंह का कहना है कि जो लोग ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते उनका टीकाकरण आखिर कैसे होगा? और वह अपना टीकाकरण करवाने के लिए किसके पास जाएं? क्योंकि राज्य की 80 फीसद आबादी गांव में ही रहती है।

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के पास ना स्मार्टफोन है, ना डाटा और ना ही गांव में कोई साइबर कैफे मौजूद है। संजय सिंह ने कहा कि इन सबके अभाव में आखिर राज्य की जनता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर कैसे टीकाकरण करवा सकती है? राज्य की बड़ी आबादी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए कि सबको टीका मिल सके और सरकार को इसके लिए प्रबंध भी करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...