सनातन धर्म में एकादशी व्रत को सांसारिक बंधनों से मोक्ष दिलाने वाली मानी जाती है। मान्यता है कि एकादशी व्रत का पालन करने से बैकुंठ में श्रीहरि के चरणों में जगह मिलती है।
Saphala Ekadashi 2024 : सनातन धर्म में एकादशी व्रत को सांसारिक बंधनों से मोक्ष दिलाने वाली मानी जाती है। मान्यता है कि एकादशी व्रत का पालन करने से बैकुंठ में श्रीहरि के चरणों में जगह मिलती है। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाले जातक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए। इस दिन किए गए उपाय आपके जीवन में आ रहे कष्टों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन कौन-से उपाय करने चाहिए।
सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय
सफला एकादशी भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। इस दिन पूजा के बाद दान करना शुभ माना गया है।
हल्दी का दान करना चाहिए
सफला एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए। इससे उन लोगों को फायदा मिलता है जिनकी शादी में अड़चन आ रही होती है।
ज्योतिष एकादशी के दिन व्रत-उपवास रखना बहुत ही फलदायी होता है। इस दिन उपवास रखने से धन, मान-सम्मान और संतान सुख के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति होने की मान्यता है।