भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सतपाल शर्मा (Satpal Sharma) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष (Unopposed President Elected of Jammu and Kashmir Unit) चुन लिया गया है। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में उनका साथ देने का आह्वान किया।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सतपाल शर्मा (Satpal Sharma) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष (Unopposed President Elected of Jammu and Kashmir Unit) चुन लिया गया है। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में उनका साथ देने का आह्वान किया। निर्वाचन अधिकारी (RO) संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में कहा कि सतपाल शर्मा (Satpal Sharma) चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मैं उनकी जीत पर उन्हें बधाई देता हूं।
सतपाल शर्मा (Satpal Sharma) को पिछले साल नवंबर में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के ‘संगठन पर्व’ के तहत संगठनात्मक चुनावों के तहत बृहस्पतिवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शर्मा राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी संजय भाटिया (National Election Officer Sanjay Bhatia) के समक्ष नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। संजय भाटिया हरियाणा से पूर्व सांसद हैं तथा उन्हें पार्टी आलाकमान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया था।
Newly Elected J&K BJP President Sh. @iamsatsharmaca ji Swagat Samaroh programme at Party Headquarters, Trikuta Nagar, Jammu. pic.twitter.com/FEv7alVLnc
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 24, 2025
सतपाल शर्मा को साफा और माला पहनाकर किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) , जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीकांत शर्मा, पार्टी के संगठन महासचिव अशोक कौल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सतपाल शर्मा को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। शर्मा ने यहां पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख का पदभार संभालने के बाद कहा कि मुझे एक और अवसर प्रदान करने और जम्मू-कश्मीर में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा जताने को लेकर मैं केंद्र से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने में पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा।
शर्मा ने कहा कि ‘हम सब मिलकर पार्टी को जम्मू-कश्मीर में और मजबूत बना सकते हैं। हाल के विधानसभा चुनावों में हमने सबसे ज्यादा वोट शेयर हासिल किया है। मैं संगठन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग चाहता हूं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा
पिछले साल नवंबर में भाजपा आलाकमान ने शर्मा को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया था। शर्मा को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिला था। टिकट वितरण को लेकर नाराजगी के बीच शर्मा को सितंबर में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और बाद में जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना की जगह उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था। रैना सबसे लंबे समय तक प्रदेश इकाई के प्रमुख रहे। वह साढ़े छह साल तक पार्टी के प्रदेश प्रमुख रहे थे। रैना पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।
जम्मू में डोगरा परिवार में जन्मे शर्मा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं, जिन्होंने 2014 में पहली बार भाजपा के टिकट पर जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। उन्होंने पीडीपी-भाजपा सरकार में 40 दिनों के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया। यह सरकार 2018 में भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद गिर गई थी।