HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu Kashmir : पुंछ में दो किलो चिकन की कीमत को पार गया एक किलो टमाटर, स्थापित किया नया रिकॉर्ड

Jammu Kashmir : पुंछ में दो किलो चिकन की कीमत को पार गया एक किलो टमाटर, स्थापित किया नया रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (India-Pakistan Line of Control) से सटे पुंछ जिले (Poonch District) में भी टमाटर (Tomato)  के दामों ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। दो किलो चिकन से भी टमाटर महंगा (Tomato Price) हो गया है। पुंछ में बुधवार को एक किलो ग्राम चिकन 120 रुपये, जबकि एक किलो टमाटर 250 रुपये किलो मिल रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (India-Pakistan Line of Control) से सटे पुंछ जिले (Poonch District) में भी टमाटर (Tomato)  के दामों ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। दो किलो चिकन से भी टमाटर महंगा (Tomato Price) हो गया है। पुंछ में बुधवार को एक किलो ग्राम चिकन 120 रुपये, जबकि एक किलो टमाटर 250 रुपये किलो मिल रहा था। ऐसे में एक किलो टमाटर (Tomato)  के बदले अगर कोई दो किलो चिकन खरीदता है तो भी उसके पास दस रुपये बच जाएंगे।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, एक दशहतगर्द के घिरे होने की सूचना

लगातार बढ़ रहे दामों के चलते रसोई से टमाटर (Tomato)  गायब हो गया है। वहीं, दही की कदर बढ़ा दी है। अधिकतर लोग अब सब्जियों में टमाटर के स्थान पर तड़के में दही का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि पुंछ में दही मात्र 60 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है। टमाटर (Tomato) के बढ़ते दाम से जहां गृहणियां परेशान हैं, वहीं पुरुषों की जेब पर भी बोझ पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि टमाटर (Tomato)  पर पड़ोसी देश का असर हो गया है।

गृहणियों सीमा शर्मा, शहनाज अख्तर, राखी शर्मा और सतविन्दर कौर आदि ने बताया कि इससे पहले कभी टमाटर (Tomato)  के दाम 80 रुपये से अधिक नहीं देखे थे। पहली बार टमाटर (Tomato)  250 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। 25 साल से अधिक समय से सब्जी की दुकान चलाने वाले सुनील कुमार ने बताया कि आज तक कभी भी 80 रुपये से महंगा टमाटर (Tomato)  नहीं बेचा है।

इस बार तो ग्राहकों को टमाटर (Tomato) के दाम सुनाने में भी शर्म महसूस हो रही है। बुधवार को टमाटर (Tomato)  का क्रेट 48 सौ रुपये में मिला है। इसमें से दो-तीन किलो टमाटर (Tomato)  खराब ही निकलते हैं। एक क्रेट टमाटर बेच कर भी पैसे पूरे नहीं होते हैं। जहां पहले एक दिन में दो से ढाई क्रेट टमाटर (Tomato) बेचते थे अब दो-तीन दिन में भी एक क्रेट टमाटर (Tomato) नहीं बिक रहा है।

पढ़ें :- J-K चुनाव नतीजों के बाद उपराज्यपाल इन 5 लोगों को मनोनीत कर सकते हैं विधायक! कांग्रेस-NC की बढ़ी टेंशन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...