HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sawan Somvaar Vrat अगर खाने का मन हो रहा है चावल, तो बनाएं समा के चावल का पुलाव

Sawan Somvaar Vrat अगर खाने का मन हो रहा है चावल, तो बनाएं समा के चावल का पुलाव

आज सावन का सोमवार है तो चलिए आज हम आपको अनोखी डीश बताने जा रहे है जिससे अगर व्रत के दौरान आपको चावल खाने की इच्छा होती है तो आप इसे बना कर खा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सावन का पावन माह चल रहा है। ऐसे में सभी लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते है। उनकी पूजा अर्चना और अराधना करते है। कई लोग तो सावन के सोमवार में व्रत और उपवास रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करने करते है।

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

अपना मनचाहा वर पाने के लिए कई लोग पूरे सावन सात्विक भोजन ही करते है। यहां तक की प्याज लहसुन छोड़ देते है। तो कई लोग पूरे सावन सिर्फ फलाहार खाकर ही गुजार देते है। आज सावन का सोमवार है तो चलिए आज हम आपको अनोखी डीश बताने जा रहे है जिससे अगर व्रत के दौरान आपको चावल खाने की इच्छा होती है तो आप इसे बना कर खा सकते है।

sama ke chaaval ka pulaav

समा के चावल का पुलाव बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

1 कप समा
1 बड़ा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच जीरा
2 लौंग
1 छोटी छड़ी दालचीनी
1 इलायची
1 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
1/2 कप आलू के टुकड़े
स्वादानुसार सेंधा नमक
2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
दरदरी कुटी हुई मूंगफली
व्रत वाला पुलाव बनाने का तरीका

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

समा के चावल का पुलाव बनाने का ये है तरीका

समा के चावल का पुलाव बनाने के लिए समा को एक गहरे बर्तन में भरपूर पानी डालकर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। 20 मिनट बाद समा को पानी से छान कर बाहर कर लें और अलग रख दें।

अब एक गहरे नॉन-स्टिक पैन या फिर कुकर में घी डालकर गर्म करें, उसमें जीरा, दालचीनी, इलायची और लौंग डालें और मध्यम आंच पर भून लें। अब हरी मिर्च, आलू और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब इसे मीडियम आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए 5-7 मिनट तक पका लें। अब भिगा कर रखा हुआ समा के चावल डालें और धीरे से मिलाएं। अब इसमें दो कप पानी डालें। ढक्कन से ढक दें। मीडियम आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए करीब 10 मिनट तक पकाएं. अब धनिया और मूंगफली ऊपर से डालें और समा का पुलाव रेडी है।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...