HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SBSP MLA अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत, इसके बावजूद अभी जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

SBSP MLA अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत, इसके बावजूद अभी जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)  की जमानत मंजूर कर ली है। जान से मारने की धमकी देकर अबू फखर खान (Abu Fakhar Khan) नाम के एक शख्स की जमीन अपने नाम कराने के मामले में दर्ज एफआईआर पर हाईकोर्ट ने जमानत दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (SBSP MLA Abbas Ansari) को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)  की जमानत मंजूर कर ली है। जान से मारने की धमकी देकर अबू फखर खान (Abu Fakhar Khan) नाम के एक शख्स की जमीन अपने नाम कराने के मामले में दर्ज एफआईआर पर हाईकोर्ट ने जमानत दी। अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के साथ ही उसके मामा आतिफ रजा उर्फ़ सरजील रज़ा और करीबी अफरोज को भी जमानत मिली। इन तीनों अर्जियों पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने एक अगस्त को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था।

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत; इन दो मामलों में मिली जमानत

जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया। हालांकि जमानत मिलने के बावजूद अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। एड से जुड़े एक मामले में जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेंडिंग है अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के मामा आतिफ राजा और करीबी अफरोज जेल से रिहा हो जाएंगे। गाजीपुर की शहर कोतवाली में अबू फखर खां ने 12 अगस्त 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी।

क्या हैं आरोप?

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), उनकी पत्नी अफशां अंसारी, विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) , साले आतिफ रजा व अनवर शहजाद और अंसारी परिवार के करीबी अफरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनके खिलाफ ठगी, रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने, जमीन व पैसे हड़पने और साजिश रचने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

आरोप था कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के सामने अबू फखर खान की बेशकीमती जमीन थी। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने अपने दोनों सालों को भेज कर 2012 में अबू फखर खां को लखनऊ जेल बुलवाया था। जमीन अपने बेटे अब्बास अंसारी के नाम करने का दबाव बनाया और जमीन न बेचने पर हत्या की धमकी दी थी।

पढ़ें :- UP News : गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी और निखहत को बड़ी राहत, कोर्ट ने चित्रकूट पुलिस को लगाई फटकार

दावा है कि आरोपियों ने सर्किल रेट के आधार पर 20 लाख का चेक और चार लाख कैश देकर बैनामा करा लिया था। इस दौरान अफरोज, आतिफ रजा और अनवर शहजाद पीड़ित के घर पहुंचे और उसे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के पास ले गए थे। आरोप है कि अब्बास ने पिस्टल लगाकर उसे धमकाया और चेक पर साइन करा लिया था। इसके बाद बैंक से लाखों रुपए निकाल लिए और जमीन भी हड़प ली थी। वारदात में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्ंशा अंसारी भी शामिल थीं। आतिफ रजा उर्फ सरजील इन दिनों लखनऊ जेल में बंद है। इस मामले में मुख्तार के बड़े साले अनवर शहजाद को जमानत मिल चुकी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...