Lakhimpur Kheri School Closed: यूपी के कई जिलों में सर्द हवाओं और कोहरे की दोहरी मार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच भीषण ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लखीमपुर खीरी में सभी स्कूलों को अवकाश 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Lakhimpur Kheri School Closed: यूपी के कई जिलों में सर्द हवाओं और कोहरे की दोहरी मार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच भीषण ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लखीमपुर खीरी में सभी स्कूलों को अवकाश 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल (DM Durga Shakti Nagpal) से मिले निर्देश के बाद डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह (DIOS Dr. Mahendra Pratap Singh) ने मंगलवार की दोपहर स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। डीआईओएस ने आदेश जारी करते हुए स्कूल प्रबंधकों को आदेश का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस ने जारी पत्र में कहा है कि ठंड को देखते हुए समस्त बोर्डों के नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि विभिन्न बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) के अलावा प्री-बोर्ड की परीक्षाओं (Pre-Board Exams) को लेकर समय तय हुआ है तो वहां के स्कूल प्रबंधक हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) के परीक्षार्थियों को समय से बुलाने की छूट है।
इस बीच मकर संक्रान्ति तक सभी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों (Secondary Schools) का समय बदल दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Secondary Education) डा. महेन्द्र देव के अनुसार, माध्यमिक कक्षाओं का समय प्रात 9:30 से अपराह्न 3:30 बजे की जगह बुधवार सुबह 10 से अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है।