HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘school of Rock’ फेम Kevin Clarke का निधन, पुलिस ने बताई वजह

‘school of Rock’ फेम Kevin Clarke का निधन, पुलिस ने बताई वजह

कार की चपेट में आए केविन दरअसल बुधवार (26 मई) तड़के शिकागो की एक सड़क पर साइकिल की सवारी करते समय एक कार की चपेट में आने से केविन की मौत हो गई। याद दिला दें कि केविन क्लार्क ने 2003 में जैक ब्लैक के साथ 'स्कूल ऑफ रॉक' में ड्रमर फ्रेडी 'स्पैज़ी मैक्गी' जोन्स की भूमिका निभाई थी। उनके इस किरदार के फैन्स आज भी मौजूद हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अभिनेता केविन क्लार्क के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक सड़क हादसे के चलते केविन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स के लेकर सितारे तक केविन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पढ़ें :- Drashti Dhami ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया नाम

कार की चपेट में आए केविन दरअसल बुधवार तड़के शिकागो की एक सड़क पर साइकिल की सवारी करते समय एक कार की चपेट में आने से केविन की मौत हो गई। याद दिला दें कि केविन क्लार्क ने 2003 में जैक ब्लैक के साथ ‘स्कूल ऑफ रॉक’ में ड्रमर फ्रेडी ‘स्पैज़ी मैक्गी’ जोन्स की भूमिका निभाई थी। उनके इस किरदार के फैन्स आज भी मौजूद हैं।

पुलिस का क्या है

कहना केविन की मौत पर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि क्लार्क, लोगान बुलेवार्ड पर पूर्व की ओर अपनी साइकिल से जा रहे थे, तभी पश्चिमी एवेन्यू पर दक्षिण की ओर जा रहे एक वाहन से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद केविन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि ब्लैक के साथ ‘स्कूल ऑफ रॉक’ में अभिनय करने के बाद भी क्लार्क ने ड्रम बजाना जारी रखा था। जानकारी के मुताबिक हाल ही में क्लार्क ने बैंड जेस बेस एंड द इंटेंटेंस के साथ काम किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...