HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. एडल्ट वेबसाइट ओनली फैंस पर काम करते पकड़े जाने पर स्कूल शिक्षिका निलंबित, निलंबन पर बोली- महीने की सैलरी एक दिन में करती हूं कमाई

एडल्ट वेबसाइट ओनली फैंस पर काम करते पकड़े जाने पर स्कूल शिक्षिका निलंबित, निलंबन पर बोली- महीने की सैलरी एक दिन में करती हूं कमाई

इटली (Italy) में एक कैथोलिक स्कूल (Catholic School) की टीचर को एडल्ट वेबसाइट ओनली फैंस (Adult Website Only Fans) पर मॉडल के रूप में काम करते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इटली (Italy) में एक कैथोलिक स्कूल (Catholic School) की टीचर को एडल्ट वेबसाइट ओनली फैंस (Adult Website Only Fans) पर मॉडल के रूप में काम करते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया। दरअसल, 20 वर्षीय एलेना मारागा (Elena Maraga) एक स्कूल शिक्षिका के तौर पर बच्चों को पढ़ाने के अलावा ओनली फेंस पर भी काम करती थी। एक बच्चे के माता-पिता ने उसे एडल्ट वेबसाइट (Adult Website) पर काम करते हुए पहचान लिया। बाद में उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप चैट और फेसबुक के माध्यम से बाकी अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी।

पढ़ें :- 25 March ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट (The Telegraph report) के मुताबिक इन सभी ने मिलकर स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत की। बाद में स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मरागा को सस्पेंड कर दिया। मरागा ने इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि वह अपने खाली समय में जो भी करती हैं उससे किसी को क्या ही नुकसान हो सकता है। मरागा ने कहा कि स्कूल की तरफ से उसे वर्तमान में लगभग 1200 यूरो सैलरी के तौर पर मिलते हैं जो कि अस्थाई हैं, इसलिए मैंने पहले ही अन्य करियर के बारे में सोच लिया था।

मरागा ने कहा कि मैं ऐसे कई दोस्तों को जानती हूं जो इसमें मुझसे बहुत बेहतर कमाते हैं। मुझे मेरे शरीर पर गर्व है, मैंने इसे काफी मेहनत के साथ बनाया है। ऐसे में मैं इसे दिखाना पसंद करती हूं। इतावली मीडिया के अनुसार, मरागा के पास शैक्षिक रूप से विज्ञान की डिग्री है और उन्हें कैथोलिक नर्सरी स्कूल (Catholic Nursery School) में काम करने का 5 साल का अनुभव है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...