HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इस जिले में कांवड़ यात्रा के चलते 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

यूपी के इस जिले में कांवड़ यात्रा के चलते 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास (District School Inspector Rajesh Kumar Shrivas) ने बताया  कि यह आदेश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के साथ ही इंटर कालेज, पब्लिक स्कूल, मदरसे और डिग्री कालेजों पर लागू रहेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के चलते मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar District) के सभी शिक्षण संस्थाओं में 26 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास (District School Inspector Rajesh Kumar Shrivas) ने बताया  कि यह आदेश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के साथ ही इंटर कालेज, पब्लिक स्कूल, मदरसे और डिग्री कालेजों पर लागू रहेगा।

पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज

इस समय अवधि में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षण कार्य नहीं होगा। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी ने विद्यालय खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डायट में प्रशिक्षण कार्य भी बंद रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...