कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज काफी दिनों से बंद चल रहे थे। लेकिन अब 14 जनवरी से प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार को खोल दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज काफी दिनों से बंद चल रहे थे। लेकिन अब 14 जनवरी से प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार को खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और साथ ही सभी कार्यालयों एवं संस्थानो में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।