उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान बड़ी खबर सामने आयी है। यहां एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। निर्वाचन अधिकारी के तौर पर उनकी ड्यूटी लगी थी।
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान बड़ी खबर सामने आयी है। यहां एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। निर्वाचन अधिकारी के तौर पर उनकी ड्यूटी लगी थी।
डॉक्टरों ने किया एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल को मृत घोषित
एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर सुबह ड्यूटी पर निकलने के लिए तैयार हो रहे थे, इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। उन्हें नजदीक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल को मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) पहले से ही बीमार रहते थे। इसके लिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।
बीमारी हालत में भी वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) लगातार काम कर रहे थे। वीरेंद्र कुमार मित्तल वर्तमान में जिला कार्यालय से संबद्ध थे। वीरेंद्र कुमार मित्तल नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वीरेंद्र कुमार मित्तल एसडीएम कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।