HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज पर होगी राममंदिर की सुरक्षा, सीआईएसएफ ने तैयार किया प्लान

राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज पर होगी राममंदिर की सुरक्षा, सीआईएसएफ ने तैयार किया प्लान

राममंदिर की सुरक्षा (Security of Ram Temple) राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज पर होगी। सीआईएसएफ (CISF) ने सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्लान में आठ बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। राममंदिर की सुरक्षा (Security of Ram Temple) में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राममंदिर की सुरक्षा (Security of Ram Temple) राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज पर होगी। सीआईएसएफ (CISF) ने सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्लान में आठ बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। राममंदिर की सुरक्षा (Security of Ram Temple) में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। परिसर में बंदूकधारी कम नजर आएंगे, बावजूद इसके सुरक्षा अभेद्य होगी। सीआईएसएफ (CISF)  ने प्रदेश सरकार को अहम सुझाव दिए जिसके बाद राममंदिर की सुरक्षा योजना (Security of Ram Temple) बनकर तैयार हुई। अब इसका क्रियान्यवन भी शुरू हो चुका है।

पढ़ें :- देश गांधी की विचारधारा से ही चलता है और हमेशा चलता रहेगा, BJP-RSS की नफरती सोच इसे कभी नहीं हरा सकती : राहुल गांधी

सूत्रों के अनुसार राममंदिर परिसर (Ram Mandir Complex) के सुरक्षा प्लान में हर बारीकियों को ध्यान में रखा गया है। खासतौर पर भीड़ और थ्रेट परसेप्शन का आंकलन कर सीआईएसएफ (CISF) ने सुरक्षा से संबंधित सुझाव दिए हैं। सीआईएसएफ (CISF) को इस काम के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि इस केंद्रीय बल के पास तिरुपति मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और महाबोधि की सुरक्षा का अनुभव है। राममंदिर की सुरक्षा के लिए थ्रेट परसेप्शन तैयार करने के लिए स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसी समेत अलग-अलग एजेंसियों से इनपुट लिया गया। मंदिर के लिए भीड़ नियंत्रण किस तरीके से होना चाहिए उसके लिए भी पूरा खाका तैयार किया गया है।

राममंदिर में लगेगी खास सुरक्षा ग्रिल

राममंदिर की सुरक्षा (Security of Ram Temple)  के लिए सीआईएसएफ (CISF)  ने खास सुरक्षा ग्रिल लगाने का सुझाव भी दिया है, जिसे सिर्फ मंदिर के लिए ही बनाया जाएगा। मंदिर के नक्शे के मुताबिक ही वहां सुरक्षा बलों की तैनाती का सुझाव दिया गया है और उन पर निगरानी रखने के लिए भी एक खास टीम बनाने की सिफारिश सीआईएसएफ (CISF)  की ओर से की गई है। परिसर की सुरक्षा अपने उच्चस्तर पर हो इसका खास ध्यान रखा गया है। सीआईएसएफ (CISF)  ने अपने सुझावों में मंदिर परिसर में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को समय-समय पर बदली परिस्थितियों के मुताबिक ट्रेनिंग देने के पहलू को भी शामिल किया गया है।

इन आठ बिंदुओं पर खास फोकस

पढ़ें :- UP IAS Transfer : यूपी में छह आईएएस समेत 67 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, पवन कुमार गंगवार बने राज्य संपत्ति अधिकारी

1-थ्रेट परसेप्शन और रिस्क एनालिसिस

2-एक्सेस कंट्रोल

3-सुरक्षा में कितने बल की जरूरत है

4-फायर सेफ्टी, डाक्यूमेंट सेफ्टी

5-आंतरिक खुफिया जानकारी

पढ़ें :- Grand welcome to CM Yogi: प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, लोगों ने फूलों की बारिश और ढ़ोल नगाड़े के साथ किया भव्य स्वागत

6-आपातकालीन सुरक्षा उपाय

7-क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट प्रोसीजर

8-स्टाफ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...