HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Baby Fan को देख बोली Sunny Leone, कैप्टन अमेरिका देखें, न कि नॉटी अमेरिका… देखें VIDEO

Baby Fan को देख बोली Sunny Leone, कैप्टन अमेरिका देखें, न कि नॉटी अमेरिका… देखें VIDEO

मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी (sunny Leone) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होने अपने बेबी फैन को लेकर जबरदस्त वाकया बयां किया। ये वीडियो उनके शो 'वन माइक स्टेज' (one mic stage) के नए सीजन का हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sunny Leone Video: मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी (sunny Leone) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होने अपने बेबी फैन को लेकर जबरदस्त वाकया बयां किया। ये वीडियो उनके शो ‘वन माइक स्टेज’ (one mic stage) के नए सीजन का हैं।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

जिसमें उन्होंने कहा कि एक मां उनके पास छोटी सी बच्ची को लेकर आ गई थी तथा बोलने लगीं कि फोटो लो ये आपकी फैन हैं, इस प्रशंसक को देखकर सनी (sunny Leone) के ही होश उड़ गए। वही इस वीडियो क्लिप में सनी लियोनी (sunny Leone) व एक वाकये का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं। वो बोलती हैं ये प्रशंसक मेरी समझ से बाहर था जब एक मां अपने छोटे से बेबी को उनके पास लेकर पहुंच गईं।

सनी (sunny Leone) बोलती हैं कि वो अपने बच्चे को मेरे समीप लेकर आईं तथा बोला- फोटो लो ये आपकी फैन है” सनी (sunny Leone) इस पर हैरानी व्यक्त करते हुए बोलीं, “फैन कहां से?? क्या वो जानती हैं मैं कौन हूं?” सनी ने फिर कहा, “मैं इस क्यूट से बेबी को सिर्फ इतना बोलना चाहती हूं कि ‘कैप्टन अमेरिका देखें, न कि नॉटी अमेरिका”।

आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी (sunny Leone)  ने लिखा, ‘जब मैं अपने सबसे प्यारे प्रशंसक से सबसे गलत तरीके से मिली।’ बता दे कि सनी लियोनी (sunny Leone) अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चाओं में रहती हैं, सनी ने 9 अप्रैल, 2011 को डेनियल वेबर के साथ विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। सनी ने एक बेटी को गोद लिया है जिसका नाम उन्होंने निशा कौर रखा हैं वहीं उनके दो जुड़वा बेटे नूह एवं आशेर हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...