HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. फिल्मी अंदाज में युवती को बाईक पर उठा ले गए, लव मैरिज से थे नाराज, देखें वीडियो

फिल्मी अंदाज में युवती को बाईक पर उठा ले गए, लव मैरिज से थे नाराज, देखें वीडियो

बिहार के अररिया में बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां बथनाहा ओपी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को लव मैरिज से नाराज लड़की के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाईल में बाईक पर लेकर फरार हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार के अररिया में बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां बथनाहा ओपी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को लव मैरिज से नाराज लड़की के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाईल में बाईक पर लेकर फरार हो गया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

वहीं अगवा युवती के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बथनाहा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया।

इससे पहले प्रेम के दुश्मनों ने लड़के के पिता के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उनका बायां हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में भी बथनाहा ओपी में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। 22 वर्षीय युवक टेंट का बिजनेस करता है। जब लड़की के परिजनों को शादी के बारे में पता चला तो सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। लव मैरिज से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन को पंचायत से उठाया और बाइक पर लेकर फरार गया।

इससे पहले 28 मई को श्यामनगर चौक स्थित पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल उर्फ लालो मंडल के कार्यालय में युवक के पिता को बुलाया गया जहां गाली देते हुए जानलेवा हमला किया गया। यह पिता ने आरोप लगाया है।

उनके बाएं हाथ को लाठी से मारते-मारते तोड़ दिया गया। मुंह से खून आने लगा। मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। अज्ञात लोगों ने घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। फिर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच युवक और युवती ने सुपौल कोर्ट में शादी कर ली।तीन जून को हुई इस घटना की सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पहुंचे।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

मामले की जांच की। इस बीच फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष ने अगवा किए गए युवती को सुरक्षित बरामद किया। लड़की को बरामद करने के बाद लड़के वालों को सौंप दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...