अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आयीं सीमा हैदर (Seema Haider) अब किसी भी कीमत पर वापस जाने के लिए तैयार नहीं हैं। यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि उन्हे वापस पाकिस्तान (Pakistan) भेज दिया जाएगा।
Seema Haider News : अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आयीं सीमा हैदर (Seema Haider) अब किसी भी कीमत पर वापस जाने के लिए तैयार नहीं हैं। यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि उन्हे वापस पाकिस्तान (Pakistan) भेज दिया जाएगा। लेकिन सीमा अब भारत में रहना चाहती हैं, और इसके लिए उन्होंने अपने वकील के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को दया याचिका (Mercy Petition) भेजी है। इसमें सीमा ने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता (Citizenship of India) दिये जाने की मांग की है।
एटीएस की पूछताछ (Interrogation of UP ATS) के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर पाकिस्तान वापस जाने से इंकार किया। सीमा ने कहा कि वह भारत की जेल में जिंदगी गुजार देंगी, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएंगी। पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) ने कहा कि कि वह कोई जासूस नहीं है, वह सचिन (Sachin Meena) से प्यार करती हैं और अब उन्हें यहीं रहना है। वह बस यही कहना चाहती हैं कि उन्हें यहां से जाना ना पड़े और कोई उन्हें गलत ना कहे।
सीमा का दावा है कि भारत आने में यूट्यूब (Youtube) ने मदद की। इसके अलावा उसका कोई मददगार नहीं है। उनका गुनाह सिर्फ ये है कि बिना वीजा के भारत आई। उन्होंने कि वह अब किसी भी कीमत पर वापस पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएंगी। वह यहां पर अब सचिन की बहू हैं। यहां पर इज्जत की जिंदगी है और वहां पर जिल्लत की मौत। पाकिस्तान जाते ही उन्हें और उनके बच्चों को मार दिया जाएगा। उनकी पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) से अपील है कि उन्हें पाकिस्तान ना भेजे। उन्हें यहीं पर अपने परिवार के साथ रहने दिया जाए।
बता दें कि पिछले 20 दिनों से सीमा और सचिन से उनकी शादी के साक्ष्य की मांग की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार को सीमा हैदर और रबुपूरा के सचिन की शादी के फोटो भी शुक्रवार को अचानक से वायरल हो गये। वहीं, सीमा ने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को दया याचिका (Mercy Petition) भेजी। इस दया याचिका में सीमा ने सचिन मीणा से शादी होने के बाद भारत की नागरिकता देने, भारत में ही रहने देने की मांग की है।