अपने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से चलकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सुर्खियों में हैं। काफी मुश्किलों को झेलने और कोर्ट से रिहा होने के बाद भारत पहुंची सीमा अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के घर पर रह रही हैं।
नई दिल्ली। अपने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से चलकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सुर्खियों में हैं। काफी मुश्किलों को झेलने और कोर्ट से रिहा होने के बाद भारत पहुंची सीमा अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के घर पर रह रही हैं। अब वह खुद को हिंदुस्तानी मान चुकीं हैं और हिन्दू अपनाने के साथ सचिन की पत्नी बनकर रहना चाह रही हैं। लेकिन सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) वीडियो जरिये पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहा है।
दरअसल, सीमा हैदर (Seema Haider) अब पाकिस्तान (Pakistan) नहीं लौटना चाहती है, उनका कहना है कि पाकिस्तान स्थित उनके घर में काफी बंदिशें थीं। वहां पर महिलाओं के लिए कई तरह की पाबंदियां हैं। अगर कोई मुस्लिम लड़की हिन्दू लड़के से शादी करती है तो लोग को यह बात बर्दास्त नहीं होती। उस लड़की हत्या कर दी जाती है। उन्हें डर है कि अगर वह पाकिस्तान वापस जाती हैं उन्हें भी मार दिया जाएगा। वहीं, सीमा का यह भी कहना है कि उनकी शादी गुलाम हैदर से जबरदस्ती कराई गयी थी। लेकिन दोनों की शादी को लेकर कुछ ही बातें सामने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान (Pakistan) में सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली थी। वह एक बेहद गरीब परिवार से थी, उसकी मां की मौत हो चुकी थी बस उसके पिता, एक भाई और एक बहन थी। साल 2014 में सीमा के मोबाइल पर गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के रॉन्ग कॉल (Wrong Call) के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन सीमा के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए 2014 में ही सीमा घर से भागकर गुलाम के पास चली गई।
सिंध प्रांत के ही जकोकाबाद (Jakokabad) का रहने वाले गुलाम से सीमा ने कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन जब गांव के लोगों को इसके बारे पता चला तो पंचायत रखी गई। पंचायत फैसला लिया गया कि लड़की भगाकर लाना एक गुनाह है। इसलिए गुलाम को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा। फिर दोनों साथ में रह सकते हैं। गुलाम ने ऐसा ही किया। फिर साल 2015 में सीमा की जिद पर गुलाम उसे लेकर कराची के एक किराए के मकान में रहने लगा।
वहीं, बाद में सीमा के घर वाले भी इस रिश्ते के लिए मान गए। इसके बाद सीमा के पिता का निधन हो गया। बहन की शादी हो गई और भाई की पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) में नौकरी लग गई। इस दौरान सीमा और गुलाम को बच्चे भी हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। तभी साल 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया। सीमा कराची में तब बच्चों के ही साथ अकेले रहने लगी।
गुलाम (Ghulam Haider) हर महीने सीमा को पैसे भिजवाता था। उन पैसों से उसने कराची में एक घर खरीदा। फिर भी वह किराये के मकान में रहती रही। ऐसे ही समय बीतता गया। गुलाम इस बीच एक बार भी घर नहीं आया और बस फोन पर ही सीमा से बात करता रहा। वहीं, मई 2023 में सीमा ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया। जब गुलाम की बात सीमा से नहीं हो पाई तो उसे टेंशन होने लगी।
बीते 3 से 4 दिनों से सीमा उसका फोन नहीं उठा रही थी। गुलाम ने फिर अपने पिता आमिर खान (Aamir Khan) को सारी बातें बतायी। आमिर सीमा के घर पहुंचे तो वो वहां नहीं थी। जब उन्होंने पड़ोसियों से पूछा तो पता चला कि वह मायके गई है, लेकिन वो मायके में भी नहीं पहुंची। आमिर ने यह बात गुलाम को बताई। फिर गुलाम ने पिता से थाने में सीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा। और उन्होंने सीमा को ढूंढना जारी रखा। तभी उन्हें भारत की मीडिया के जरिए पता चला कि सीमा भारत में भागकर आ गई है। वह 13 मई से भारत में है। चारों बच्चे भी उसके साथ है।
हालांकि, भारत पहुंची सीमा का कहना है कि उसकी शादी घरवालों ने जबरदस्ती गुलाम के साथ करवाई गई थी। गुलाम उसके साथ मारपीट करता था और उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था। वह गुलाम के साथ नहीं, बल्कि सचिन के साथ भारत में रहना चाहती है। फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सच्चाई आखिर क्या है।