Semifinal Qualification Scenarios: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से मात दी। जिसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही है। हालांकि, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। आइये पॉइंट टेबल के गणित से इसको समझते हैं।
Semifinal Qualification Scenarios: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से मात दी। जिसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही है। हालांकि, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। आइये पॉइंट टेबल के गणित से इसको समझते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद पॉइंट टेबल में पाकिस्तान छठे स्थान पहुंच गयी है। इसके बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचने के लिए अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही उसे दूसरी टीमों की हार की दुआएं भी मांगनी होंगी। क्योंकि दूसरी टीमों का प्रदर्शन उसकी किस्मत तय करेगा। पॉइंट टेबल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी आगे निकलना पड़ेगा।
पॉइंट टेबल का गणित
-पाकिस्तान को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीनों मैच बड़े मार्जिन के साथ जीतने होंगे।
-ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान से जीतती है और बाकी सभी अन्य मैच हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया 8 पॉइंट के साथ लीग स्टेज खत्म करेगी जबकि पाकिस्तान 10 अंक के साथ।
-अफगानिस्तान, श्रीलंका को हरा देती और बाकी मैच हार जाती है तो पाकिस्तान 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।